उत्तरप्रदेश के बलिया में पापा की परी शादी के बाद पति के घर से प्रेमी संग गहना ले उड़ी

13/12/25 UP:- बलिया से प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शादी के 10 दिन बाद ही दुल्हन परीक्षा देने के बहाने प्रेमी संग फरार हो गयी. यह मामला बलिया जनपद के सिकंदरपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है. यही नहीं, जाते-जाते दुल्हन लाखों के गहने भी समेट ले गई. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर थाना के पंदह गांव निवासी सतीश वर्मा की शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ दो दिसंबर को सिवानकलां गांव की पूजा वर्मा के साथ हुई थी. गुरुवार को पूजा अपने पति सतीश के साथ दादर आश्रम स्थित श्रीबजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय में परीक्षा देने पहुंची. परीक्षा शुरू होने से पहले उसने अपने पति से कहा कि आप घर चले जाइए और परीक्षा समाप्त होने के बाद लेने आ जाइएगा. पत्नी के कहने पर सतीश घर लौट गया, लेकिन यह ट्रिक पूजा का बहाना निकला।

परीक्षा समाप्त होने पर पूजा का पति सतीश कालेज पहुंचा तो वह वहां नहीं मिली. पूछताछ के बाद पता चला कि वह परीक्षा देने आई ही नहीं थी. इसकी जानकारी होते ही पति और उसके परिजनों के होश उड़ गए. परिवार के अनुसार पूजा घर से पिट्ठू बैग लेकर निकली थी. ननद के पूछने पर पूजा ने कहा था कि परीक्षा की कापी-किताब हैं, लेकिन बाद में पता चला कि बैग में उसके कपड़े, महत्वपूर्ण कागजात और घर के सामान थे।

आरोप है कि पूजा नवानगर स्थित एक महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. कॉलेज के ही एक युवक से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था. आरोप यह भी है कि पूजा अपने साथ ढाई से तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने और 25,000 रुपये नकद लेकर गई है. सतीश का परिवार सदमे में है. पीड़ित पति ने पुलिस को तहरीर देकर पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई है. इस बाबत थानाध्यक्ष सिकंदरपुर मूलचंद चौरसिया ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. मामले की पड़ताल की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

BaliyaBaliyapolicecrimenewsuputtarpradesh
Comments (0)
Add Comment