14/3/25 प्रयागराज:- शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी में रविवार रात करीब आठ बजे बाइक सवार दो युवकों ने ट्रैक्टर संचालक की कार पर बम फेंक दिया। हमले में कार में सवार कारोबारी बाल-बाल बच गए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश चाकघाट की ओर भाग खड़े हुए।
सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीसीटीवी के जरिए बदमाशों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। नारीबारी के सूरवल चंदेल के पास चाक घाट के व्यापारी रवि केसरवानी अपने दोस्तों विक्की केसरवानी और वेद द्विवेदी के साथ प्रयागराज निमंत्रण में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। सुरवल के पास वह अपने जीजा राकेश केसरवानी पुत्र बैजनाथ केसरवानी के यहां रुके। उनको साथ लेकर जाने के लिए जैसे ही घर के सामने गाड़ी रुकती वैसे ही प्रयागराज की तरफ से आए बाइक सवार दो युवकों ने कार पर बम से हमला कर दिया।
हमले में रवि केशरवानी पुत्र स्व. देवदास निवासी चाक घाट और उनके मित्र वेद द्विवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल प्रयागराज ले जाया गया। सूचना पाकर नारी बारी चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसीपी बारा ने ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।