सुल्तानपुर में सनकी छोटे भाई ने अपने भाई और पिता को गोलियों से भूना ,दोनों की हुई दर्दनाक मौत

13/3/25 सुल्तानपुर:- कूरेभार थाना क्षेत्र के शहरी गांव में सगे भाई सत्य प्रकाश 47वर्षीय और पिता कांसीराम 75वर्षीय को छोटे भाई ने गोली मार दी। बताया जाता है कि घर में बीते कई दिनों से कलह चल रही थी। जिसको लेकर आज एक सनकी छोटे भाई (अजय) ने तमंचे से अपने सगे भाई और पिता पर फायर झोंक दिया ।

दोनों की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है । गभीर रूप से घायलों को सुल्तानपुर चिकित्सा महाविद्यालय भेजा गया। जहां चिकित्सक ने पिता पुत्र को मृत घोषित कर दिया है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है । शहरी गांव में तनाव बना हुआ है । वहीं जिला अस्पताल में नगर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। कूरेभार थाना अध्यक्ष रविंद्र सिंह बोले, हत्याभियुक्त फरार बेटे की तलाश चल रही है .मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

दरअसल, रविवार देर शाम जूड़ापट्टी में गांव में बड़े भाई व पिता को गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इसके पीछे भूमि विवाद सामने आया है। आरोपित अजय यादव फरार हो गया है। घटनास्थल पर पहुंचकर एसपी ने जायजा लिया। सीओ सौरभ सामंत ने बताया कि आरोपी की तलाश में कई पुलिस टीमें लगाई गई हैं। वहीं, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह स्वयं गांव पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रहे हैं और ग्रामीणों से बातचीत कर घटना की विस्तृत जानकारी ले रहे हैं। फोरेंसिक टीम भी साक्ष्य इकट्ठा करने में जुटी है।

crimenewsspsultanpursultanpursultanpurpoliceuttarpradesh
Comments (0)
Add Comment