उत्तरप्रदेश के जिला बरेली में हत्या के प्रयास में फ़रार चल रहे अभियुक्त की पुलिस से हुई मुठभेड़

06/6/25 उत्तरप्रदेश:– बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है आरोपी की पहचान ट्यूलिया गांव के रहने वाले करन के रूप में हुई है.

दो जून को सुरेंद्र पाल ने अपने 17 वर्षीय बेटे अखिलेश गंगवार को सीने में गोली मारने का मामला दर्ज कराया था इस मामले में करण और एक अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज किया गया था.

6 जून को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रुकमपुर की तरफ से मोटरसाइकिल पर आ रहा है फतेहगंज पुलिस के प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस टीम के साथ हाईवे पर घेराबंदी की पुलिस को देख आरोपी ने भागने का प्रयास किया उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी.आरोपी के पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा बरामद किया है.

साथ ही तीन खोखा कारतूस दो जिंदा कारतूस और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी मिली है.पुलिस ने घायल आरोपी को पहले सीएचसी इलाज के लिए ले गई उसके बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.

BareillybareillypolicecrimenewsupUPPoliceuttarpradesh
Comments (0)
Add Comment