जिला कृषि अधिकारी ने उर्वरक विक्री केन्द्रों का निरीक्षण कर 04 विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस किया जारी

प्रतापगढ़। जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार ने यूरिया उर्वरक की वर्ष 2023-24 के सापेक्ष वर्ष 2024-25 में अधिक विक्री के सम्बन्ध में जनपद के 04 उर्वरक विक्री केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिला कृषि अधिकारी द्वारा इफको ई बाजार सराय देवराय मानधाता के निरीक्षण के समय प्रतिष्ठान के संचालक प्रमोद कुमार सिंह उपस्थित मिले, प्रतिष्ठान पर डीएपी मात्रा 49.50 मैट्रिक टन एवं यूरिया 27.50 मैट्रिक टन उपलब्ध पाई गई, निरीक्षण के समय स्टाक व वितरण पंजिका का रखरखाव ठीक ढंग से न होने के कारण विक्रेता को भविष्य के लिये सचेत करते हुये कारण बताओ नोटिस जारी की गई। इफको ई बाजार लालगंज अझारा के निरीक्षण के समय प्रतिष्ठान के संचालक अमित मिश्रा उपस्थित मिले, प्रतिष्ठान पर डीएपी मात्रा 378 बोरी एवं यूरिया 88 बोरी उपलब्ध पाई गयई, निरीक्षण के समय स्टॉक व वितरण पंजिका का रखरखाव ठीक ढंग से न होने के कारण विक्रेता को भविष्य के लिये सचेत करते हुये कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। आईएफएफडीसी कृषक सेवा केन्द्र कामापट्टी रामपुर संग्रामगढ़ के निरीक्षण के समय बिना किसी सूचना के केन्द्र बन्द पाया गया जिसके लिये विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी की गई। इसी प्रकार आईएफएफडीसी कृषक सेवा केन्द्र हीरागंज बाबागंज के निरीक्षण के समय बिना किसी सूचना के केन्द्र बन्द पाया गया जिसके लिये विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

jilakrishiadhikarinewspratapgarhuputtarpradesh
Comments (0)
Add Comment