मध्यप्रदेश :-जबलपुर के टिमरी में 4 युवाओं की हत्या का विरोध
इस नृशंस हत्याकांड में दो परिवारों के चार सदस्यों की जान गई।
पहले परिवार से सतीश पाठक (40) और उनके भाई मनीष पाठक (34) की हत्या की गई।
वहीं दूसरे परिवार से अनिकेत दुबे (25) और समीर दुबे उर्फ भूरा (20) को मौत के घाट उतार दिया गया।
दोनों परिवारों की स्थिति अत्यंत दयनीय है,
क्योंकि मृतकों के अलावा परिवार का पालन-पोषण करने वाला कोई नहीं बचा है।
पूरा मामला उस समय सामने आया, जब पीड़ित पक्ष ने जुआ खेलने से मना किया था और आरोपी पक्ष ने इसे अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया।
सोमवार 27 जनवरी को सुबह पीड़ित परिवार के सदस्य गांव की एक दुकान पर चाय पीने पहुंचे थे।
इसी दौरान, आरोपी साहू परिवार के 9 सदस्यों ने अचानक उन पर चाकू, लाठी और डंडों से हमला कर दिया।
हमले में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई कुंदन पाठक (35) और चंदन पाठक (29) के अलावा उनके चचेरे भाई समीर (19) और अनिकेत दुबे (26) शामिल हैं।
इसके अलावा विपिन और छोटू नामक दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।