कानपुर: कई दिनों तक सुर्खियों में रहे DM कानपुर और CMO विवाद के बीच अखिर CMO का हुआ ट्रांसफर

19/6/25 कानपुर :- सीएमओ कानपुर का तबादला. अशोक कुमार सिंह होंगे कानपुर के नए सीएमओ.

पिछले दिनों कानपुर में सीएमओ और डीएम के विवाद ने ले लिया था सियासी रूप.

हो गया था भाजपा विधायकों में तनातनी का माहौल.

कुछ दिनों से कानपुर में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और सीएमओ डा. हरिदत्त नेमी के बीच विवाद उलझता जा रहा था.

विवाद का मुख्य कारण था कुछ ऑडियो वायरल होना.

डीएम ने जहां शासन को सीएमओ को हटाने के लिए पत्र लिखा है । वहीं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने डिप्टी सीएम व चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को पत्र लिखकर सीएमओ को कानपुर में रखने की मांग की है।

इसी के साथ-साथ भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने व एमएलसी अरुण पाठक ने सीएमओ के पक्ष में डिप्टी सीएम व चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को पत्र भेजा है.

वहीं बिठूर विधानसभा के चर्चित विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने सीएमओ को भ्रष्टाचारी बताते हुए सीधे मुख्यमंत्री को पत्र लिख दिया था। इसके अलावा भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने भी सीएमओ के खिलाफ मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था.

आखिर बाज़ी डीएम के पक्ष में रही.

शासन के आदेश पर सीएमओ हरि दत्त नेमी का तबादला हो गया.

श्रावस्ती से आए अशोक कुमार सिंह को सीएमओ कानपुर नियुक्त किया गया है.

CMOkanpurDmkanpurKanpurnewsuputtarpradesh
Comments (0)
Add Comment