पीड़ित परिजनों से मिले खलीलाबाद सदर विधायक ,दिलाया न्याय का भरोसा ,आरोप:थाने में पिटाई के बाद हुई थी नाबालिक की मौत

बस्ती:- खलीलाबाद सदर विधायक अंकुर राज तिवारी बुधवार को बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के उभाई गांव में पहुंचे.जहाँ उन्होने आदर्श उपाध्याय के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया तथा पीड़ित परिवार को 2 लाख रूपये की आर्थिक मदद की।

पत्रकारों से बात करते हुए खलीलाबाद सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि परिवार की तरफ से जो भी आरोप पुलिस कर्मियों पर लगाए गए हैं. इसकी निष्पक्ष जांच होगी. किसी भी स्तर पर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने को लेकर लापरवाही नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और जिस तरीके से पुलिस की कार्यशैली को लेकर परिवार की तरफ से गंभीर आरोप लगाए गए हैं. उसकी हर हाल में जांच कराई जाएगी।

आपको बता दें उभाई गांव निवासी 16 वर्षीय नाबालिक आदर्श उपाध्याय को स्थानीय पुलिस द्वारा थाने में बुलाकर 24 घंटे लाकप में रखा गया था और इसके बाद उसे उसकी मां और भाई के साथ वापस भेज दिया गया. परिजनों का आरोप है कि थाने पर आदर्श की जमकर पुलिसकर्मियों के द्वारा पिटाई की गई और इसी के चलते बाद में उसकी तबीयत खराब हुई और हरैया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उसकी मृत्यु हो गई।

इस पूरे मामले में अभी तक सिर्फ संबंधित थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह को लाइन हाजिर किया गया है और एक दरोगा एक सिपाही के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. जबकि पीड़ित परिवार की तरफ से लगातार आरोपित पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की जा रही है।

विधायक अंकुर राज तिवारी के साथ उमेश चन्द्र त्रिपाठी, मनीष चतुर्वेदी, दिनेश तिवारी, मधुकर पाण्डेय, प्रिंस पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, ऋषभ त्रिपाठी, रूद्र प्रताप सिंह, सुमित मिश्रा, सौरभ शुक्ला, शिवम शुक्ला, आशीष मिश्रा, अमर भाग पाण्डेय, अजय पाण्डेय सहित अनेक लोगों ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी।

bastibastipolicecrimeKhalilabadnewsupUPPoliceuttarpradesh
Comments (0)
Add Comment