Laptop-PC इंपोर्ट करने वाली कंपनियों को बड़ी राहत, 2025 में आयात पर नहीं लगेगा बैन

केंद्र सरकार ने लैपटॉप, पर्सनल कम्प्यूटर (Laptop-PC Import) और टैबलेट इंपोर्ट करने वाली कंपनियों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने इस महीने इन उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगाने की सीमा को एक और साल के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि, सरकार का मुख्य फोकस लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने पर है।

सरकार ने 2025 तक कंपनियों को लैपटॉप, पीसी और टैबलेट का आयात जारी रखने की अनुमति दी है, लेकिन इसके बाद इंपोर्ट में धीरे-धीरे कमी लाने की योजना है। सूत्रों का कहना है कि सरकार अगले 6 महीने में इंपोर्ट पर 5 प्रतिशत तक कमी लाने के लिए नई नीति लागू कर सकती है।

Comments (0)
Add Comment