पुलिस ने लखनऊ से लापता लड़कियों को महज २४ घंटे के भीतर ही ढूंढ निकला,अब तो कहना पड़ेगा सुपर से ऊपर

लखनऊ:-पुलिस ने समेसी नगराम थाना क्षेत्र से लापता हुई दो लड़कियों को खोज निकला। दोनों लड़कियां जौनपुर के जलालपुर मार्केट में मिलीं।घटना 5 फरवरी की है, जब शाम 5 बजे बिना किसी को बताए घर से चली गईं थीं। अगले दिन शाम 7 बजे परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत बिना वक्त गंवाए टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी।

सर्विलांस की मदद से अंजुमन के मोबाइल की लोकेशन जौनपुर के आसपास मिली।पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर उन्हें खोज निकाला। पुलिस टीम ने 7 फरवरी को दोनों लड़कियों को जलालपुर मार्केट से बरामद कर लिया। जांच में पता चला कि लड़कियों के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। पुलिस ने दोनों की काउंसलिंग की और उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चियों को सकुशल पाकर परिवार के लोगों ने पुलिस के त्वरित एक्शन लेने की तारीफ़ कर पुलिस को धन्यवाद किया।

lucknownewsupUPPoliceuttarpradesh
Comments (0)
Add Comment