लखनऊ :- यूपी की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (अमौसी एयरपोर्ट) पर रनवे की मरम्मत और आधुनिकीकरण का कार्य आज से शुरू हो गया है। इसके तहत हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रनवे बंद रहेगा। यह कार्य 15 जुलाई तक जारी रहेगा।
रनवे रिकार्पेटिंग और नए टैक्सी-वे का निर्माण
नए टर्मिनल टी-3 के निर्माण के बाद अब रनवे के समानांतर टैक्सी-वे भी बनाया जाएगा। इससे विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ की प्रक्रिया आसान होगी। रनवे की मरम्मत के तहत मौजूदा परत को हटाकर नई परत बिछाई जाएगी।
एयरफील्ड लाइटिंग और साइनेज होंगे अपग्रेड
रनवे के साथ-साथ एयरफील्ड ग्राउंड लाइटिंग को भी आधुनिक बनाया जाएगा। मौजूदा हैलोजन लाइट्स को एलईडी लाइट्स से बदला जाएगा, जिससे बिजली की खपत 50 प्रतिशत तक कम होगी।
उड़ानों पर पड़ेगा असर, 16 विमान सेवाएं निरस्त
मरम्मत कार्य के चलते दोपहर में संचालित कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। 16 विमान सेवाएं निरस्त रहेंगी, जिनमें से 9 फ्लाइटें इंडिगो की हैं। दिल्ली, मुंबई और इंदौर की उड़ानों पर विशेष असर पड़ेगा। एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि केवल उड़ानों का समय बदला गया है, सेवाएं यथावत हैं।
118 उड़ानों तक सिमटी संख्या
सामान्य दिनों में अमौसी एयरपोर्ट से 155 विमान संचालित होते हैं, लेकिन अब यह संख्या घटकर 118 रह जाएगी। हर दिन 35 से अधिक उड़ानें प्रभावित होंगी।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति जानने के लिए एयरलाइंस से संपर्क करें या एयरपोर्ट की वेबसाइट पर अपडेट देखें।
एयरपोर्ट का विस्तार और यात्री सुविधाओं में सुधार
जनवरी 2025 में यहां से 1.09 लाख अंतरराष्ट्रीय और 4.77 लाख घरेलू यात्रियों ने यात्रा की थी। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद उड़ानों की संख्या और यात्री सुविधाएं बेहतर होंगी। 15 जुलाई के बाद उड़ानें सामान्य रूप से संचालित होंगी। रनवे का पिछला मेंटेनेंस 2018 में हुआ था। कहा जा रहा है कि इस बार किए जा रहे कार्य से हवाई यातायात को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने में मदद मिलेगी।