लखनऊ: डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने मालखाना डिजिटलाइजेशन और ऑपरेशन क्लीन पर दिए निर्देश

25/8/25 लखनऊ:- श्रीमान पुलिस उपायुक्त जोन दक्षिणी निपुण अग्रवाल द्वारा सोमवार को जोन के एसीपी, थाना प्रभारी एवं मालखाना मोहर्रिरों के साथ अपराध गोष्ठी आयोजित की गई।

बैठक का मुख्य एजेंडा मालखाना डिजिटलाइजेशन अभियान और ऑपरेशन क्लीन की प्रगति समीक्षा रहा।

गोष्ठी में लंबित मालों की फीडिंग, समयबद्ध निस्तारण एवं अभिलेखों के अद्यतन की विस्तृत समीक्षा की गई। डीसीपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मालखानों में दर्ज सभी मालों का शीघ्र डिजिटल फीडिंग कर ऑनलाइन अपडेट सुनिश्चित किया जाए।

लंबित पड़े मालों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में किया जाए ताकि अभिलेखों में पारदर्शिता बनी रहे। ऑपरेशन क्लीन के तहत अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और मजबूत किया जाए।श्री अग्रवाल ने कहा कि पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, जवाबदेही और आधुनिक तकनीक का प्रयोग समय की आवश्यकता है।

डिजिटलाइजेशन से मालखानों की स्थिति बेहतर होगी और अनियमितताओं पर अंकुश लगेगा। बैठक में सभी एसीपी और थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में चल रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

डीसीपी ने निर्देश दिए कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मालखाना व्यवस्था को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए सभी संबंधित अधिकारी गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।

lucknowLucknowpolicenewsuputtarpradesh
Comments (0)
Add Comment