लखनऊ: तबलीगी जमात की संदिग्ध गतिविधियों में शामिल विदेशी नागरिक को छुपाने के आरोप में नदवा कॉलेज के प्रिंसिपल समेत कई पर FIR दर्ज

14/12/25 Nadwa College:- यूपी की राजधानी लखनऊ के नदवा कॉलेज में टूरिस्ट वीजा पर आए फिलीपींस के नागरिक मोहम्मद आरून सारिप के तीन दिन तक अवैध रूप से ठहरने का मामला सामने आया है। FRRO से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जांच की और कॉलेज के कई अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी है।

पुलिस जाँच में खुलासा

पुलिस जांच में पता चला कि मोहम्मद आरून सारिप 30 नवंबर से 2 दिसंबर 2025 तक महादुल अली हॉस्टल के कमरे में रुके। वह संस्थान के छात्र मोहम्मद यासीर के पास ठहरे और इस दौरान लखनऊ के विभिन्न स्थानों का दौरा भी किया। कॉलेज के मुख्य गेट पर रखे रजिस्टर में उसकी कोई एंट्री दर्ज नहीं थी और न ही स्थानीय थाने को जानकारी दी गई। चौंकाने वाली बात यह है कि उसके ठहरने की जानकारी न तो स्थानीय हसनगंज थाने को दी गई और न ही विदेशियों के पंजीकरण के लिए अनिवार्य ‘फॉर्म-सी’ भरा गया।

तबलीगी जमात की गतिविधियों में शामिल

जांच में यह भी पता चला कि विदेशी नागरिक दिल्ली में तबलीगी जमात की गतिविधियों में शामिल था। जब उसे पता चला कि लखनऊ पुलिस उसके बारे में जानकारी जुटा रही है तो वह दिल्ली से फरार हो गया। सुरक्षा एजेंसियां उसके संपर्कों की जांच कर रही हैं।

इंस्पेक्टर हसनगंज चितवन कुमार ने बताया कि नदवा में बड़ी संख्या में विदेशी छात्र पढ़ते हैं, ऐसे में किसी भी विदेशी के आगमन, ठहराव और गतिविधियों की सूचना संबंधित विभागों को देना अनिवार्य है। पुलिस का मानना है कि यह महज लापरवाही नहीं, बल्कि जानबूझकर किया गया काम लगता है।

कॉलेज प्रबंधन ने कहा

पुलिस ने इनके खिलाफ बीएनएस की गंभीर संबंधित गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है, जानकारी देते हुए एसीपी महानगर अंकित सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई दारोगा सुरेंद्र सिंह की तहरीर पर की गई है. आगे की जांच जारी है।

कॉलेज के प्रिंसिपल मौलाना अब्दुल अजीज नदवी, सब रजिस्ट्रार डॉ. हारून रसीद, महादुल अली छात्रावास के वार्डन मोहम्मद कैसर नदवी और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज कर दी है।

इस पूरे मामले को लेकर कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि फिलीपींस का यह नागरिक कॉलेज के एक छात्र से मिलने आया था. जिस छात्र के पास वह रुका, उसे नोटिस जारी कर दिया गया है। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि विदेशी नागरिक केवल छात्र से मिलने आया था और पुलिस की कार्रवाई में सहयोग कर रहे हैं।

crimelucknowLucknowpoliceNadwaCollegenewsphilippinesTablikiJamatuputtarpradesh
Comments (0)
Add Comment