28/7/25 लखनऊ:- कमिश्नरेट पुलिस की दक्षिणी जोन टीम ने कृष्णानगर थाना क्षेत्र से दो शातिर अभियुक्तों को अवैध शस्त्रों की खरीद-फरोख्त करते हुए गिरफ्तार किया है। इनके पास से 3 अवैध पिस्टल, 3 मैगजीन, 3 कारतूस और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल और अपर पुलिस उपायुक्त अमित कुमावत के निर्देश पर की गई इस कार्यवाही में आयुष सिंह उर्फ वैभव (20) निवासी सीतापुर और निशान्त पाण्डेय उर्फ नीशू (19) निवासी हरदोई को पकड़ा गया। दोनों वर्तमान में ठाकुरगंज क्षेत्र में रहते हैं।
गिरफ्तार किये गए दोनों युवक 12 वीं कक्षा के छात्र हैं। जहाँ उनके इस शौख ने उन्हे जेल पहुंचा दिया।
अभियुक्त से पूछताछ-
पूछताछ में अभियुक्त निशान्त पाण्डेय उर्फ नीशू ने पूछताछ में बताया कि हम दोंनो वर्ष 2015 में ग्रीनवे पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे, तब से एक दूसरे को जानते हैं तथा एक दूसरे के मित्र हैं। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह हथियार हुसड़िया चौराहे से एक राज नामक व्यक्ति से खरीदे थे और बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस ने पकड़ लिया।
घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में पूछने पर अभियुक्त आयुष सिंह ने बताया कि यह मेरी भाभी के नाम रजिस्टर्ड है। वाहन के वैध कागजात न होने पर मोटरसाइकिल को एमवी एक्ट की धारा 207 के तहत सीज किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता/व्यवसायः-
(1):- आयुष सिंह उर्फ वैभव पुत्र स्व0 संदीप कुमार सिंह निवासी ग्रा० इस्माइलपुर सिधौली थाना संदना जनपद सीतापुर हाल निवास- न्यू फरीदीपुर रिंग रोड दुबग्गा थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष ।
- शिक्षा-12Th
- व्यवसाय- विद्यार्थी।
(2):- निशांत पांडेय उर्फ नीशू पुत्र राजेश कुमार पांडेय निवासी ग्राम कल्याणमल कस्बा कोठांवा थाना बेनीगंज जनपद हरदोई हाल पता 12/13 फरीदीपुर दुबग्गा निहाल मैरिजहाल के बगल थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र करीब 19
वर्ष ।
शिक्षा-12Th व्यवसाय– विद्यार्थी।
आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त आयुष सिंह उर्फ वैभव के विरुद्ध कुल-01 अभियोग पंजीकृत है- 01.मु0अ0सं0-358/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कृष्णानगर कमि० लखनऊ।
अभियुक्त निशांत पाण्डेय उर्फ नीशू के विरुद्ध कुल-02 आपराधिक मामले दर्ज हैं- 1. मु0अ0सं0-358/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कृष्णानगर कमि0 लखनऊ।
मु0अ0सं0-151/2025 धारा 109 (1)/3(5)/352 भा0न्या० संहिता थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ।
गिरफ्तारी स्थल –
गंगाखेडा रेलवे अण्डर पास पारा रोड़ लखनऊ ।
बरामदगी विवरण – 03 अदद अवैध पिस्टल – .32 बोर,
05 अदद जिन्दा कारतूस- .32 बोर,
03 अदद मैग्जीन बरामद
घटना में प्रयुक्त 01 अदद मो0सा0 अपाचे चेचिस नं0-MD637DE51M2G09267 बरामद