15/12/25 UP:- उत्तरप्रदेश के बरेली में मौलाना तौकीर रज़ा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इज्जतनगर थाना क्षेत्र में मौलाना तौकीर रज़ा और उसके बहनोई मोहसिन रज़ा समेत 10 लोगों के खिलाफ जमीन हड़पने, धमकी और छेड़छाड़ जैसी गंभीर धाराओं में एक और एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के पिता ने खाया ज़हर
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रेहपुरा चौधरी गांव का है. पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि आरोपी पिछले करीब सात वर्षों से जमीन बेचने का दबाव बनाकर लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. मानसिक और सामाजिक उत्पीड़न से तंग आकर पीड़िता के पिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपियों द्वारा बार-बार धमकियां दी जाती थीं और जमीन अपने नाम कराने के लिए डराया-धमकाया जा रहा था. विरोध करने पर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दी जाती थी. आरोप है कि इसी प्रताड़ना के चलते पीड़िता के पिता ने आत्मघाती कदम उठाया।
आरोपियों पर गंभीर धाराओं पर मुकदमा दर्ज़
पुलिस के अनुसार, पीड़ित की शिकायत के आधार पर मौलाना तौकीर रज़ा, उसके बहनोई मोहसिन रज़ा सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि मौलाना तौकीर रज़ा पहले से ही फतेहगढ़ जेल में बंद है. इसके बावजूद उसके खिलाफ नए मामले दर्ज होने से उसकी कानूनी मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।