एक बार फिर दहल उठा मेरठ “ड्रम हत्याकांड के बाद अब दूसरा हत्याकांड” जहाँ नाग से भी जहरीली निकली पत्नी, जिसने प्रेम प्रसंग के चलते अपने पति को ऐसा डसा की वह सुबह का सूरज न देख…

17/3/25 यूपी:- मेरठ में एक बार फिर रिश्तों को कलंकित करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने ड्रम हत्याकांड की भयावहता को फिर से ताजा कर दिया है। थाना बहसूमा क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर इस हत्या को सर्पदंश का रूप देने की कोशिश की।

रविवार सुबह अमित नामक व्यक्ति का शव घर में चारपाई पर मिला। पत्नी रविता ने दावा किया कि उसकी मौत सांप के काटने से हुई है। चौंकाने वाली बात ये थी कि वायरल वीडियो में मृतक के शव के नीचे एक जिंदा सांप भी दिखाई दिया, जिससे मामला रहस्यमयी बन गया। लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो सारा सच सामने आ गया—अमित की मौत सर्पदंश से नहीं, बल्कि गला घोंटने से हुई थी।

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा के अनुसार, पूछताछ में पत्नी रविता ने अपराध कबूल कर लिया। उसका पति के दोस्त अमरदीप के साथ प्रेम संबंध था। जब अमित को शक हुआ तो दंपती के बीच आए दिन झगड़े होने लगे। इसके बाद रविता और अमरदीप ने मिलकर अमित को रास्ते से हटाने की साजिश रची। हत्या के बाद सिर्फ 1000 रुपये में सपेरा बुलाया गया और सांप को शव के नीचे रख दिया गया ताकि मौत को प्राकृतिक दिखाया जा सके।

पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और इसे मेरठ में बढ़ते प्रेम प्रसंग आधारित अपराधों की चिंताजनक कड़ी के रूप में देखा जा रहा है।

crimemeerutMeerutPolicenewsupUPPoliceuttarpradesh
Comments (0)
Add Comment