अयोध्या:- उत्तरप्रदेश की सबसे हॉट सीट कही जाने वाली मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान आज आखिर समाप्त हो गया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, शाम 5 बजे तक कुल 65.12% मतदान दर्ज किया गया। इससे पहले दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत 57.13% था, जो दिन के अंत तक बढ़ता गया। इस उपचुनाव में सिर्फ दो ही पार्टियों का समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। कुल 10 प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाई थी, जिनकी किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में कैद हो गई है।अब 8 फरवरी को मतगणना होगी, जिसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।तब सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।