अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी ने सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए

26/3/25 सुल्तानपुर:- जिले के राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी पहुंचे। कार्यक्रम में उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी,जिलाधिकारी कुमार हर्ष,पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल सहित कई जनपदीय अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू कर रही है, ताकि समाज के हर वर्ग को लाभ मिल सके।

कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, अल्पसंख्यक कल्याण, स्वरोजगार, महिला सशक्तिकरण सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी भी दी गई। तीन दिवसीय यह आयोजन सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जनता तक पहुँचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

bjpupDMSultanpurminoritywelfareministermyyogiadityanathnewssultanpurupupcmuttarpradesh
Comments (0)
Add Comment