एक तो कलियुगी मां दामाद संग घर से हुई रफूचक्कर,अब दामाद अपने ससुर को दे रहा धमकी

10/3/25 अलीगढ़:- जब घर में बेटी पैदा होती है तो मां-बाप बचपन से ही उसके शादी को लेकर न जानें क्या क्या तकलीफ सहकर पैसे बचाने लगते हैं. मगर, अब एक कलियुगी मां ने अपनी बेटी का होने वाला दूल्हा ही छीन लिया और दामाद संग घर से रफूचक्कर हो गई. अब दामाद अपने ससुर को धमकी दे रहा है.
अलीगढ़ में हाल ही में एक मां ने अपनी बेटी का होने वाला दूल्हा ही छीन लिया और दामाद संग घर से रफूचक्कर हो गई. इतना ही नहीं, अब दामाद ने अपने ससुर को धमकी दी है. दामाद ने कहा कि 20 साल रह लिए ना इसके साथ, अब भूल जाओ इसे. दोबारा फोन मत करना. परेशान ससुर ने पुलिस से मदद मांगी है. उनका कहना है कि हमने तो उसी दिन बीवी से रिश्ता तोड़ दिया था, जब वो अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे संग भाग गई थी

अलीगढ़ में ये अनोखी प्रेम कहानी इन दिनों खूब सुर्खियों में है. यहां शादी से महज 9 दिन पहले दूल्हा अपनी होने वाली सास को लेकर फुर्र हो गया. परिवार को जब दोनों की करतूत पता चली तो उनके होश उड़ गए. दुल्हन ने कहा- मेरी मां ने जो कुछ भी मेरे साथ किया है, कोई मां ऐसा नहीं करती. मेरे लिए वो मर चुकी है. वो दोनों जिएं या मरें, हमें फर्क नहीं पड़ता. दुल्हन के पिता ने कहा- मेरी पत्नी दुल्हन के गहने और लाखों का कैश लेकर भागी है. हमें बस वो वापस चाहिए. उसे जहां और जिसके साथ भी रहना है, वो रहे. मेरी तरफ से हमारा रिश्ता अब खत्म.

दामाद ने ससुर को दी धमकी

रोमांस करती दिखी दामाद संग भागी सास, तस्वीर देख आगबबूला हुई दूल्हन

इसके बाद दुल्हन के पिता जितेंद्र ने आरोप लगाया कि दामाद को जब उन्होंने फोन किया तो वो उन्हें हड़काने लगा. पहले तो बोला कि मेरे साथ तुम्हारी बीवी नहीं है. फिर उसने स्वीकार कर लिया की मेरी बीवी उसी के साथ है.

दामाद ने ससुर से कहा- हां वो मेरे ही साथ है. 20 साल तक साथ में रह लिए ना तुम, अब तुम उसे भूल जाओ.

दुल्हन के गहने और पैसे लेकर भागी सास

बता दें, मामला अलीगढ़ के मडराक थाने का है. यहां के एक गांव में रहने वाले जितेंद्र कुमार बेंगलुरु में काम करते हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने अपनी बेटी शिवानी का रिश्ता राहुल के साथ तय किया था. बेटी की शादी के लिए पिता ने 5 लाख का जेवर तैयार करवाया था और 3 लाख 50 हजार रुपये का भी इंतजाम किया था. मगर होने वाले दूल्हे का दिल तो अपनी सासू मां पर आ गया था. ऐसे में दोनों ने प्लान बनाया और फरार हो गए. भागने से पहले महिला ने अपनी बेटी की शादी के लिए बनवाए गहने और जमा किए पैसे भी साफ कर दिए. अब परिजनों ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है

Aligarhcrimenewsuputtarpradesh
Comments (0)
Add Comment