23/03/2025 :- आज कांग्रेस के दिग्गज नेता व राज्यसभा सांसद ( उपनेता ) विपक्ष श्री प्रमोद तिवारी जी ने बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंच कर अपने आराध्य भगवान शिव के घुश्मेश्वर नाथ ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक एवं पूजन तथा भगवान वेंकटेश बालाजी ( तिरुपति बालाजी ) जी का दर्शन पूजन कर लोककल्याण की प्रार्थना की ।
।। ॐ *।। ॐ नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय, तस्मै न काराय नमः शिवाय॥।।