प्रतापगढ़ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न, 418 जोड़े बने जीवनसाथी

प्रतापगढ़:- जिले के एटीएल ग्राउंड में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 418 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामकर नया जीवन शुरू किया। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी और मुख्य विकास अधिकारी डॉ दिव्या मिश्रा ने सभी नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं और उनके सुखद जीवन की कामना की।

कार्यक्रम के दौरान वर-वधू को सरकारी योजना के तहत उपहार एवं आशीर्वाद प्रदान किए गए। धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह संपन्न हुआ, जिसमें हिंदू, मुस्लिम सहित अन्य समुदायों के जोड़े शामिल हुए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह योग्य युवतियों को आर्थिक सहायता और सम्मानपूर्वक विवाह का अवसर प्रदान किया जाता है। इस भव्य आयोजन से कई परिवारों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। सुबह से प्रतापगढ़ पुलिस रही मौजूद पुलिस प्रशासन का रहा पूर्ण सहयोग ।

CDOPratapgarhdmpratapgarhnewspratapgarhuputtarpradesh
Comments (0)
Add Comment