24/3/25 कुंडा /प्रतापगढ़:- योगीराज देवरहा बाबा चैरिटेबल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के संयोजन में एवं “राजा भइया यूथ ब्रिगेड” के तत्वाधान में आयोजित 101 कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन 24 मार्च 2025, दिन – सोमवार को बजरंग डिग्री कॉलेज, कुंडा के प्रांगण में संपन्न हुआ।
इस पावन अवसर पर जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री राजा भइया जी ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर नवविवाहित जोड़ों को अपना शुभाशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने सभी दूल्हों का माला पहनाकर उनका आत्मीय स्वागत किया और कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया।
समारोह में पवित्र हिन्दू धर्म के धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह संपन्न कराया हुआ। साथ ही, क्षेत्र से आए हुए अविस्मरणीय जनसमूह के लिए विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिससे उपस्थित जनमानस का देर रात तक भरपूर मनोरंजन हुआ।
यह आयोजन न केवल सामूहिक विवाह की महत्वपूर्ण पहल को साकार करता है, बल्कि समाज में सहयोग, समरसता और मानवीय संवेदनाओं को भी प्रोत्साहित करता है। यीशु भाषा पर मुख्य रूप से एमएलसी प्रतापगढ़ माननीय गोपाल जी जनसत्ता दल प्रदेश अध्यक्ष बाबागंज विधायक विनोद सरोज जी राष्ट्रीय महासचिव के० एन० ओझा पूर्व सांसद कौशांबी शैलेंद्र सरोज आदि बहुत से जनसत्ता दल के कार्यकर्ता एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।