बिहार के भागलपुर में पानी के लिए बहा खून, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दोनों भतीजों के बीच विवाद को लेकर एक ने दूसरे की गोली मारकर की हत्या

बिहार:- भागलपुर में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दो भतीजों के बीच पानी के नल को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दोनों ने एक-दूसरे पर गोलियां चलाईं, जिसमें विश्वजीत यादव की मौत हो गई, जबकि जयजीत घायल हो गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और गांव में तनाव बना हुआ है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

मृतक की पहचान विश्वजीत यादव के रूप में हुई है, जबकि जयजीत यादव घायल हैं। घटना में दोनों की मां हीना देवी के हाथ में भी चोट आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह विवाद घर के ही नल के पानी को लेकर शुरू हुआ। दोनों भाई विश्वजीत और जयजीत एक ही घर में रहते थे। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर गोलियां चला दीं।

घटना की सूचना मिलते ही भागलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोग सहमे हुए हैं। पुलिस लगातार इलाके में शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।

bhagalpurbiharcrimenews
Comments (0)
Add Comment