लखनऊ में मलिहाबाद रेप-हत्याकांड का एक लाख इनामिया आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर

लखनऊ:- मलिहाबाद में एक युवती की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक लाख रुपये के इनामी आरोपी अजय को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है।

घटना 18-19 मार्च की रात की है। आरोपी ने युवती को आलमबाग बस स्टैंड से ई-रिक्शा में बिठाया था। उसे मलिहाबाद के वाजिद नगर ले जाकर आम के बाग में उतारा और हत्या कर दी। इस संबंध में थाना मलिहाबाद में मामला दर्ज किया गया था।

बता दें कि वाराणसी में नौकरी के लिए परीक्षा देकर लौटी महिला की देर रात लखनऊ में हत्या कर दी गई थी। बीते बुधवार को उसका शव मलिहाबाद के वाजिदनगर स्थित एक बाग में पड़ा मिला था। आशंका जताई जा रही है कि ऑटो ड्राइवर द्वारा लूट और रेप के बाद महिला की हत्या की गई है।

आलमबाग बस स्टेशन के सीसीटीवी में दो संदिग्ध महिला के बस से उतरने के बाद से ही उसका पीछा करते दिखाई पड़ रहे हैं। पुलिस इसी सीसीटीवी के आधार पर ऑटो ड्राइवर की तलाश में जुटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आलमबाग बस स्टेशन पर उतरते ही महिला ने ऑटो बुक किया था लेकिन ऑटो ड्राइवर उसे चिनहट के बजाय मलिहाबाद ले गया। रास्ते में महिला ने चिनहट में रह रहे भाई को कॉल कर बताया था कि वह आलमबाग पहुंच चुकी है। ऑटो से चिनहट आ रही हूं। उसने लाइव लोकेशन भी शेयर की थी. लोकेशन में जब बहन मलिहाबाद जाते दिखाई पड़ी तो भाई ने पुलिस को सूचना दी। खोजबीन के दौरान बुधवार को उसकी लाश बाग से बरामद हुई।

मलिहाबाद पुलिस ने महिला को अचेत अवस्था में आम के बाग में पाया था, जिसके बाद उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां महिला ने दम तोड़ दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, गला दबाकर महिला की हत्या की गई थी। मामले में लापरवाही पाए जाने पर प्रभारी निरीक्षक आलमबाग कपिल गौतम, चौकी प्रभारी आलमबाग बस स्टैंड और रात्रि अधिकारी आलमबाग व बस स्टैंड ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों, पीआरवी कमांडर और कांस्टेबल सहित कुल सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

21 मार्च को लखनऊ पुलिस कमिश्नर की विशेष टीम ने आरोपी का पता लगाया।

टीम में निरीक्षक बृजनाथ सिंह, सब इंस्पेक्टर राखी वर्मा, कांस्टेबल विष्णु यादव, अंकित कुमार सिंह, सौरभ कुमार सिंह और शंकर शामिल थे। पुलिस ने दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद यह सफलता हासिल की। मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया और बाद में उसकी मृत्यु हो गई।

DGPUPlucknownewsupUPPoliceuttarpradesh
Comments (0)
Add Comment