PM मोदी और RSS मोहन भगवत ने नागपुर शहर में माधव नेत्रालय का किया शिलान्यास

नागपुर :- आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परम पूजनीय सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी की उपस्थिति में नागपुर में जन सेवा हेतु समर्पित माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर का शिलान्यास किया।

माधव नेत्रालय नेत्र संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा संचालित माधव नेत्रालय का द्वितीय सेवा प्रकल्प, माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर पिछले दो वर्षों से नागपुर शहर में सेवाएं दे रहा है। 5.38 एकड भूखंड पर स्थित वर्तमान भवन के विस्तारीकरण की यह महत्वाकांक्षी योजना है।

bjp4indnagpurnewspmmodi
Comments (0)
Add Comment