लखनऊ में ८ वर्षीय बच्ची का चर्चित हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा ,तंत्र मंत्र के चक्कर में की गयी मासूम की हत्या

लखनऊ। तंत्र-मंत्र के चक्कर में दंपति ने अपहरण के बाद 8 वर्षीय बच्चे की कर दी थी हत्या। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लखनऊ में 8 साल की बच्ची को एक पति-पत्नी ने सिर्फ इसलिए मार डाला कि उनकी पौरुष शक्ति बढ़ जाए। दोनों हमेशा जवान बने रहें। इसके लिए महिला ने पति से 8 साल की बच्ची को किडनैप करवाया। इसके बाद पूजा-पाठ की और फिर कलावा से बच्ची का गला घोंट दिया।

छात्रा की लाश 1 फरवरी को सड़ी-गली हालत में नाले में मिली थी। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। उसके पति सोनू ने पहले ही पकड़े जाने के डर से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। मामला सैरपुर थाना क्षेत्र का है। आरोपी महिला का कहना है कि करीब 4 साल पहले उसके पति को एक बाबा मिले थे। उन्होंने पति को जिन्न साधना का मंत्र दिया था। उन्होंने पति से कहा था कि अगर किसी बच्चे की बलि दे दोगे, तो पौरुष शक्ति हमेशा बनी रहेगी।

DCP पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा- आरोपी सोनू ने तंत्र-मंत्र के चलते पत्नी जुगनू के साथ मिलकर बच्ची आराध्या की हत्या की। आराध्या कक्षा-3 में पढ़ती थी। पूछताछ में जुगनू ने बताया कि मुझे एक तांत्रिक ने बताया कि अगर किसी बच्चे की बलि दे दोगे, तो हमेशा जवान बने रहोगे। इस पर पति सोनू ने पहले छात्रा का अपहरण किया। फिर पूजा करने के बाद उसकी कलावा से गला दबाकर हत्या कर दी थी।

DCP ने बताया कि हत्या के बाद पति-पत्नी ने साइकिल पर शव लाद कर नाले में फेंक दिया था। पुलिस को घटना के बारे में पता चलने के डर से पति सोनू ने पहले पत्नी जुगनू का गला दबा दिया। उसके बेहोश होने पर मरा समझकर खुद भी फांसी लगा ली थी।

DCP ने बताया- घटना से जुड़ी कई जानकारियां जांच टीम को मिली थीं। हत्या सोनू ने ही की है, इसका खुलासा चूड़ी का डिब्बा बांधने वाली रस्सी से हुआ। बच्ची को बांधने में जिस रस्सी का इस्तेमाल हुआ था, वैसी ही रस्सी सोनू की साइकिल में बंधी थी। यह सोनू के घर की तलाशी के दौरान पता चला। इससे पहले भी उसके घर के पास आराध्या सीसीटीवी में दिखी थी। घटनास्थल के पास सोनू साइकिल से जाते दिखा था। इन्हीं कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस टीम ने सोनू की पत्नी जुगनू को हिरासत में लिया, तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर शव को ठिकाने लगाने के लिए इस्तेमाल की गई साइकिल और अन्य चीजों को बरामद किया गया।

crimedubaggalucknownewsupUPPoliceuttarpradesh
Comments (0)
Add Comment