मिल्कीपुर उपचुनाव पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पोस्ट की हुई तस्वीर पर पुलिस का दो टुक जवाब ज्यादा भ्रामक खबर न फैलाएं

अयोध्या:- मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट X पर एक पोस्ट किया। अखिलेश के पोस्ट को अयोध्या पुलिस ने भ्रामक बताते हुए खारिज कर दिया।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए। अखिलेश के इस पोस्ट पर जवाब देते हुए अयोध्या पुलिस की ओर से लिखा गया- उपरोक्त फोटो बूथ एजेन्ट के पहचान पत्र देखते हुए हैं, फोटो में दिख रहा व्यक्ति एक प्रत्याशी का बूथ एजेन्ट हैं जिसे उनके पहचान पत्र देखकर प्रमाणित किया गया है। कृपया भ्रामक टवीट न करें।इस मामले में अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज कुमार नय्यर ने भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि कुछ राजनैतिक दलों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, अयोध्या पुलिस उक्त आरोपो का खंडन करती है।

akhileshyadavbhartiyajantapartybjpelectionelection2025milkipursamajwadipartyupUPPoliceuttar pardesh
Comments (0)
Add Comment