17/6/25 प्रतापगढ़:– थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत बिहारगंज बाजार में हुयी फायरिंग की घटना में 02 व्यक्तियों को गोली लगने से घायल हो गये थे । जिसमें अभियुक्त मस्सन व इरशाद उपरोक्त घटना सम्मिलित थे।
दिनांक 17.06.2025 को पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में ASP(E) श्री शैलेन्द्र लाल व CO नगर श्री शिवनारायण वैस के नेतृत्व मे थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत बिहारगंज बाजार में हुयी फायरिंग की घटना के अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चेकिंग की जा रही थी । इसी दौरान अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी ।
आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में 01 शातिर अभियुक्त मस्सन पुत्र लतीफ निवासी ककरहा थाना अंतू प्रतापगढ़ उम्र लगभग 40 वर्ष के दाहिने पैर में लगी गोली लगने से घायल हो गया एवं मौके से अन्य 01 अभियुक्त इरशाद पुत्र मेहदी हसन निवासी पूरे भरत थाना अंतू प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। फायरिंग के दौरान घायल मस्सन उपरोक्त को इलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया है ।
अभियुक्त मस्सन के कब्जे से 01 अदद पिस्टल 32 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 02 खोखा कारतूस 32 बोर व अभियुक्त इरशाद के कब्जे से 02 जिन्दा 315 बोर बरामद किया एवं अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार बरामद की गई ।
उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
अभियुक्त इरशाद पुत्र मेहदी हसन निवासी पूरे भरत थाना अंतू प्रतापगढ़ उम्र 30 वर्ष ।
घायल अभियुक्त मस्सन पुत्र लतीफ निवासी ककरहा थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ उम्र लगभग 40 वर्ष ।