05/8/25 बरेली:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुधवार को बरेली दौरे से पहले जिला प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह सतर्क हो गया है। मंगलवार को बरेली कॉलेज ग्राउंड में होने वाली जनसभा को लेकर आला अफसरों ने तैयारियों का जायजा लिया।
एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने पंडाल की व्यवस्था, सुरक्षा घेरे, हेलीपैड से लेकर रास्तों तक का गहन निरीक्षण किया।
भीड़ नियंत्रण से लेकर आपातकालीन स्थितियों से निपटने की पूरी योजना पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने साफ निर्देश दिए कि कहीं कोई चूक नहीं होनी चाहिए। पुलिस बल को सतर्क रहने के आदेश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की ड्यूटी तय की गई। रूट डायवर्जन, पार्किंग, मीडिया व्यवस्था और वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर भी खास निर्देश जारी हुए।
पुलिस कर्मियों को चेताया गया कि कार्यक्रम के दौरान अनुशासन और समय की पाबंदी सर्वोपरि होगी। इस दौरान नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी ट्रैफिक अकमल खान समेत कई विभागीय अधिकारी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।