प्रधानाध्यापक की मनमानी; सरकारी स्कूल में नमाज़ ,बच्चों ने कहा रोज करते हैं ऐसा…..

17/3/25 बरेली:- आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक के रसूला गांव स्थित सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह स्कूल मे नमाज पढ़ते दिखाई दे रहे हैं मामले में एसडीएम ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

बरेली के आंवला में एक स्कूल में नमाज पढ़ते प्रधान अध्यापक का वीडियो वायरल हो रहा है मामले की शिकायत एक्स पर पुलिस प्रशासन से की गई है. वीडियो ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद के रसूला गांव के सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है।जिसमें वहा तैनात फरीदपुर निवासी प्रधानाध्यापक कक्षा के अंदर नमाज पढ़ते दिखाई दे रहे हैं, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे व उनके अभिभावकों का कहना है कि प्रधानाध्यापक अक्सर स्कूल में कमरा बंद करके नमाज पढ़ते हैं।

इस मामले में ग्राम प्रधान सतपाल मौर्य ने वीडियो को काफी पुराना बताते हुए कहा कि प्रधान अध्यापक करीब दस साल से इस स्कूल में तैनात है काफी समय पहले करीब दो साल पहले मास्टर साहब के स्कूल के अंदर नमाज पढ़ने की जानकारी मिली थी. इस मामले में उन्होंने मास्टर साहब से स्कूल में नमाज पढ़ने के बारे में पूछा तो उन्होंने उस समय माफी मांग कर भविष्य में ऐसा न करने की बात कही थी. एसडीएम नहने राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Bareillynewsupupbasiceducationuttarpradesh
Comments (0)
Add Comment