सही आँकड़े उपलब्ध करायें, योजना निर्माण में भागीदार बने-डीएसटीओ

दिनांक 04 अप्रैल 2025 प्रतापगढ़:– नियोजन विभाग (अर्थ एवं संख्या प्रभाग) उ0प्र0 एवं सांख्यिकीय और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के क्रम में जनपद में स्वास्थ्य से सम्बन्धित सामाजिक उपभोग पर सर्वेक्षण जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रिंयका सोनी के पर्यवेक्षण में किया जा रहा है। राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण 80वाँ दौर के अन्तर्गत सर्वेक्षण कार्य रैण्डम आधार पर चयनित 32 ग्रामीण एवं नगरीय इकाईयों में मोहन श्रीवास्तव एवं जीतेन्द्र सिंह सहायक सांख्यिकीय अधिकारी द्वारा आँकड़ों का संग्रहण एवं परिनिरीक्षण प्रत्येक माह करते हुए माह दिसम्बर 2025 तक पूर्ण किया जायेगा। संग्रहीत आँकड़ों द्वारा सामान्य तौर पर एक परिवार द्वारा एक वर्ष में स्वास्थ्य पर व्यय, इलाज हेतु परिवार द्वारा कौन-सी चिकित्सा पद्धति (होम्योपैथ, आयुष एवं एलोपैथ) को प्राथमिकता दी जा रही है एवं कितने परिवारों द्वारा सरकारी या निजी क्षेत्र में उपचार कराया जा रहा है से सम्बन्धित सूचना प्राप्त होगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य सम्बन्धी अन्य महत्वपूर्ण आँकड़े भी एकत्रित किये जा रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य सम्बन्धी योजना निर्माण में सरकार को मदद प्राप्त होगा।

healthnewspratapgarhuputtarpradesh
Comments (0)
Add Comment