कृषक एवं उद्यमी राजभवन प्रांगण लखनऊ में प्रदर्शनी लगाने हेतु अपने उत्पाद 04 फरवरी तक उद्यान विभाग में प्रस्तुत करें

प्रतापगढ़। जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया है कि राजभवन प्रांगण लखनऊ उ0प्र0 में दिनांक 07, 08 व 09 फरवरी 2025 को प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प् प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें किसानों द्वारा उत्पादित फल, शाकभाजी, पुष्प, मधु एवं उद्यमियों द्वारा प्रसंस्कृत उत्पाद की प्रदर्शनी दिनांक 06 फरवरी 2025 को सुबह 10 बजे से पूर्व लगायी जानी है तथा महामहीम राज्यपाल द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित होने पर पुरस्कृत भी किया जाना है। जनपद के इच्छुक कृषक एवं उद्यमी अपने उत्पाद को राजभवन प्रांगण के मेले में लगाने हेतु जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय प्रतापगढ़ में दिनांक 04 फरवरी की सायं 5 बजे तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इच्छुक कृषक दिनांक 07, 08 व 09 फरवरी को मेले का भ्रमण भी कर सकते है।

jilauddyanpratapgarhrajbhawanupUttar Pradesh
Comments (0)
Add Comment