राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की छात्राओं के सम्मान एवं विदाई समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

परिश्रम के माध्यम से सफलता प्राप्त कर अपने जीवन में शीर्ष स्थान पर पहुंचे-जिलाधिकारी

प्रतापगढ़। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में कक्षा 12 की छात्राओं का सम्मान एवं विदाई समारोह विद्यालय परिवार की तरफ से बड़े हर्षोल्लास धूमधाम एवं भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने गीत, गजल, नाटक, अंताक्षरी, नुक्कड़ नाटक, सामूहिक नृत्य, विदाई गीत आदि के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक और शिक्षकों ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने छात्राओं को आशीर्वाद दिया और कहा कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है, आप सभी खूब परिश्रम करें और अच्छे अंक प्राप्त करें। परिश्रम के माध्यम से सफलता प्राप्त कर अपने जीवन में शीर्ष स्थान पर पहुंचे तथा इस विद्यालय का नाम रोशन करें।
जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने भी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और भविष्य में उन्हें एक योग्य और सफल नागरिक के रूप में रहने की सलाह दी और कहा कि आप अपने जीवन में सर्वश्रेष्ठ पदों पर पहुंचे और अपने कार्यों से अपने विद्यालय, अपने परिवार, अपने जनपद और अपने राष्ट्र का नाम रोशन करें यही आपकी विद्यालय के लिए गुरु दक्षिणा है। विद्यालय परिवार आप सबको हमेशा याद रखेगा, आपसे बिछड़ने का गम हम सबको भी है। कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्राओं को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा घोषित कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा का लाइव रिकॉर्डिंग भी सुनाई गई
कार्यक्रम का संयोजन गीता प्रधानाचार्य एवं डॉ मोहम्मद अनीस उप प्रधानाचार्य द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर कल्पना, डॉक्टर अस्मत नीलू अंसारी, मधु रावत, मंजू कुशवाहा, सीमा श्रीवास्तव, डॉ प्रियंका, कीर्ति लता जायसवाल, शिखा श्रीवास्तव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, सीमा, तबस्सुम, सरिता, आराधना सरोज, प्रतिमा मिश्रा, ममता सिंह, खुशबू पांडे, शिखा त्रिपाठी, मीरा, प्रीति श्रीवास्तव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, उमर जमील, अमित श्रीवास्तव, राजेश यादव, कपेन्द्र सिंह, अनुपम भट्ट धीरज, हरि कृष्ण, अरुण चंद्र तिवारी एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

dmpratapgarheducationnewspratapgarhuputtarpradesh
Comments (0)
Add Comment