‘राम मंदिर ध्वजारोहण’: अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद को नहीं मिला निमंत्रण पत्र

24/11/25 Ayodhya Ram Mandir:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘विवाह पंचमी’ के मौके पर 25 नवंबर को अयोध्या पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा का ध्वजारोहण करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आ रहे हैं, लेकिन अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद को अभी तक निमंत्रण नहीं मिला है. इस बार कहा जा रहा है कि ऐसी बिरादरी के लोगों को इस बार बुलावा भेजा गया है, जिन बिरादरी के लोग राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम शामिल नहीं हो पाए थे।

सपा सांसद अवधेश प्रसाद खुद भी वंचित बिरादरी से हैं और उनका दावा है कि मुझे निमंत्रण नहीं मिला है. मीडिया समाचार से बात करते हुए फैजाबाद सीट से लोकसभा सदस्य अवधेश प्रसाद ने कहा कि मैं यहां का सांसद हूं. हमारी जन्मभूमि, कर्मभूमि, सब यही है. लेकिन मुझे अभी तक निमंत्रण नहीं आया है. उन्होंने कारण के सवाल पर कहा कि इसका जवाब तो आयोजक ही दे सकते हैं।
अवधेश प्रसाद ने कहा कि जो वंचित समाज कह रहे हैं, मैं वंचित समाज का हूं और लाखों लोगों का प्रतिनिधित्व करता हूं. प्रभु श्रीराम की कृपा से मैं नौ बार विधायक, कई बार मंत्री रहा. मुझे इस बात के लिए तकलीफ है कि प्रभु श्रीराम की जनता को नहीं बुलाया जा रहा. उन्होंने कहा कि पीएम के कार्यक्रम के लिए निमंत्रण के इंतजार में बाहर बैठा हूं. इसलिए, कि कार्ड देने वाले लोग आएं तो कहीं कोई ये ना कह दें कि नहीं हूं और वह बिना कार्ड दिए ही लौट न जाए।

उन्होंने कहा कि कार्ड के इंतजार में बैठा हूं, अब तक नहाने नहीं गया. अवधेश प्रसाद ने कहा कि प्रभु श्रीराम के दर्शन करने जाता रहता हूं. कार्यक्रम के लिए प्रभु श्रीराम की जनता के घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि जो बेचारे माला-चंदन बेचकर कुछ पैसे कमा लेते थे, रोटी बनती थी, सबको रोक हो गई है।

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि आम नागरिकों के राम मंदिर जाने पर रोक केवल दो दिनों के लिए है, जब पाबंदियां खत्म हो जाएगी तब दर्शन करने जाऊंगा. अवधेश प्रसाद ने एक सवाल के जवाब में कहा कि तकलीफ में नहीं रहता. प्रभु श्रीराम के राज में किसी को कोई तकलीफ नहीं हुई. सब प्रभु श्रीराम की कृपा है।

AwdheshPrasadayodhyaayodhyarammandirMemberofparliamentnewssamajwadipartyuputtarpradesh
Comments (0)
Add Comment