7 अप्रैल 2025 प्रतापगढ़:- 7 अप्रैल 2025 जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया है कि निदेशक, पोषण अभियान महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 08 अप्रैल 2025 से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा के आयोजन का निर्देश जारी किया गया है। पोषण पखवाड़ा अभियान का मुख्य थीम बच्चों के 1000 दिन एवं महिलाओं में व्याप्त कुपोषण को दूर करने के लिए विभागों के समन्वय से आयोजित किया जाना है। जिसका लक्ष्य शिशु में बौनापन, अल्पवजन एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी से होने वाली समस्याओं के विषय में लोगों को जन आन्दोलन के रूप में जागरूक करना है।