पवन मिश्र 21/03/25
बाराबंकी:— उक्त उद्बबोधन अधिवक्ता परिषद अवध बाराबंकी के मातृदिवस पखवाड़ा पर बार सभागार में जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह जी ने कही।अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संगोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन जिला बार एसोसिएशन, बाराबंकी में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय जनपद न्यायाधीश श्री पंकज कुमार सिंह के साथ जनपद बाराबंकी कि 09 महिला जज क्रमशः मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सुधा सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सी.डी.) श्रीमती रुचि तिवारी, सिविल जज श्रीमती शांभवी यादव, सिविल जज श्रीमती शिवानी रावत, सिविल जज श्रीमती वंदना, अपार सिविल जज (सी.डि.) श्रीमती श्रद्धा लाल, किशोर न्याय बोर्ड मजिस्ट्रेट श्रीमती सोनल शर्मा, सिविल जज श्रीमती प्रीति भास्कर व सिविल जज सुश्री शबा फातिमा विशिष्ट रूप से उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय जनपद न्यायाधीश श्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि महिला सम्मान मात्र शब्दों में नहीं होना चाहिए बल्कि उसका सतत कार्यान्वयन भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को बार एसोसिएशन में अधिक प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए, जिससे कि महिला अधिवक्ताओं की समस्याओं कि उचित जानकारी प्राप्त कर उनका समाधान किया जा सकें।
इसी क्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सुधा सिंह जी ने कहा कि महिला अधिवक्ताओं को उनके घर के साथ साथ उनके कार्यस्थल पर भी उचित सम्मान दिए जाने कि आवश्यकता है और उनको आगे बढ़ने का उपयुक्त अवसर भी प्रदान किया जाए।
इसी क्रम में समस्त 09 महिला जजों को कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत कि महामंत्री श्रीमती मीनाक्षी परिहार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया कि भारतीय संविधान में महिलाओं को पुरुषों के बराबर ही समान अधिकार प्रदान किए गए हैं, जिसमें भेदभाव का कोई स्थान नही है और समानता ही भारतीय संविधान का मूल सिद्धांत है। उन्होंने विगत दिनों नई दिल्ली में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद द्वारा आयोजित ‘All India Conference of Women Advocates’ का प्रस्तावित रेजोल्यूशन माननीय जनपद न्यायाधीश एवं समस्त महिला जजों को प्रदान किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अवध प्रांत के उपाध्यक्ष श्री अनिल कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आयोजनकर्ता अधिवक्ता परिषद अवध बाराबंकी इकाई के अध्यक्ष श्री कौशल किशोर त्रिपाठी, महामंत्री श्री सचिन प्रताप सिंह, जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री श्री अशोक कुमार वर्मा, श्री श्रवण सिंह, सुषमा शर्मा, श्री संतोष सिंह, श्री रवि रंजन श्रीवास्तव, गरिमा मिश्रा, राणा सूर्यवंशी, अदम्य प्रताप सिंह ,आराधना वर्मा, दौलता कुमारी,शाहीन अख्तर, पवन मिश्रा व पूर्व अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन के साथ बाराबंकी इकाई की समस्त कार्यकारिणी एवं भारी संख्या में महिला अधिवक्ताओं की उपस्थित रही।