RSS: अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक 4,5 और 6 जुलाई को, संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे साल के कार्यक्रमों की समीक्षा

03/7/25 :- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक प्रतिवर्ष जुलाई में होती है. इस साल 4,5 और 6 जुलाई को होने वाली इस बैठक में 46 प्रांतों के प्रांत प्रचारक और सह प्रांत प्रचारक इसमें शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि बैठक में सभी प्रांतों में संघ के कामों के विस्तार के विषय में डिस्कशन होता है. आने वाले समस्या का समाधान निकाला जाता है. संघ प्रमुख मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के साल के कार्यक्रमों की समीक्षा भी इस बैठक में होगी.

सुनील आंबेकर ने कहा कि जुलाई के इस बैठक में संघ प्रशिक्षण वर्ग जो पिछले तीन महीने में आयोजित किए गए हैं, उनकी समीक्षा इस बैठक में होगी. इस वर्ष 100 वर्ग अभी तक हो चुका है. उन्होंने कहा कि 40 वर्ष से कम आयु के 75 वर्ग और 40 से 60 वर्ष आयु के 25 वर्ग आयोजित किया गया है, व्यक्तित्व निर्माण के लिए संघ प्रशिक्षण वर्ग अति महत्वपूर्ण होता है.

बैठक में सेवा कार्यों की होगी समीक्षा

सुनील आंबेकर ने कहा कि सेवा कार्यों की समीक्षा की जाती है. गुजरात के एयरपोर्ट दुर्घटना हो या पूरी का स्टेम्पीड इसमें कार्य में लगे स्वयं सेवकों की बड़ी भूमिका रहती है. उन्होंने कहा कि संघ के सभी 6 सह सरकार्यवाह और अखिल भारतीय अधिकारी और विविध संगठनों में काम करने वाले संगठन मंत्री इसमें हिस्सा लेंगे और उनके संगठनात्मक कार्यों की चर्चा इसमें होगी.

शताब्दी वर्ष की योजना की दी जाएगी जानकारी

सुनील आंबेकर ने कहा कि विगत मार्च के बाद शताब्दी वर्ष के लिए सभी प्रांतों ने अपनी अपनी योजना तैयार की है. उसकी जानकारी इसमें दी जाएगी. शताब्दी वर्ष का प्रारंभ विजयादशमी के दिन 2 अक्टूबर 2025 को नागपुर से शुरू होगा और अगले 1 वर्ष तक पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम चलेगा.

गृह संपर्क: घर घर जाकर संघ का संदेश और विचार पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. हरेक शाखा से स्वयं सेवक नवंबर से इस काम को शुरू करेंगे.

सामाजिक सद्भाव बैठक: इसका आयोजन पूरे देश में जिला स्तर पर होगा. हिंदू समाज के हरेक समुदाय के स्थानीय प्रमुख लोगों को एक जगह बैठक कर कुरीतियों को दूर कर आपसी सद्भाव के प्रयत्न की कोशिश की जाएगी.

प्रमुख नागरिक गोष्ठी: समाज के प्रमुख लोग के साथ राष्ट्र, हिंदुत्व और समाज के विषयों पर गोष्ठी का आयोजन अक्टूबर से लेकर 1 साल तक चलेगा.

युवाओं को लेकर चलेंगे विशेष कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष को लेकर युवाओं के लिए विशेष आउटरीच चलाया जाएगा. सरसंघचालक का प्रवास की विशेष योजना बनाई जाएगी. विशेष संवाद कार्यक्रम दिल्ली, बैंगलोर, मुंबई और कोलकाता में सार्वजनिक रूप से आयोजित किया जाएगा, जिसमें समाज के प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया जाएगा. जैसा वर्ष 2018 में विज्ञान भवन में आयोजित किया गया था.

bjp4indnewsRSS
Comments (0)
Add Comment