अफवाहों ने किया परिवार का जीना मुहाल, गोंडा जिले में “सास के दामाद” के संग भागने की ख़बर निकली झूठी ,पुलिस ने महिला को खोज किया पति को सुपुर्द

30/3/25 गोंडा :- खोडारे थाना क्षेत्र के हबीरपुर गांव की 44 वर्षीय उषा देवी के लापता होने की गुत्थी को पुलिस ने मात्र 72 घंटे में सुलझा लिया है, उषा देवी 25 अप्रैल की सुबह अपने घर से बिना किसी को बताए अचानक लापता हो गई थीं. परिजनों ने 27 अप्रैल को खोडारे थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

खोजबीन के बाद पुलिस ने बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र से उषा देवी को बरामद किया और खोडारे थाने लाकर पूछताछ की. पूछताछ के बाद उषा देवी को उनके पति किशन को सुपुर्द कर दिया गया. किशन ने बताया कि उनकी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह घर से बिना बताए चली गई थीं.

मामले में हैरान करने वाला मोड़ तब आया जब यह खुलासा हुआ कि उषा देवी अपने होने वाले दामाद रामस्वरूप के साथ चली गई थीं। दरअसल, उषा देवी ने अपनी बेटी की शादी भुईरा गांव निवासी रामस्वरूप से तय की थी। बातचीत के दौरान रामस्वरूप ने शादी से इनकार कर दिया, लेकिन इसके बाद वह उषा देवी के संपर्क में आ गया। कहा जा रहा है कि इसी दौरान दोनों के बीच संबंध बन गए और उषा देवी उसके साथ चली गईं.

हालांकि, उषा देवी ने पुलिस को बताया कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं और इसी वजह से यह कदम उठाया। वहीं, पति किशन का कहना है कि रामस्वरूप के साथ उनकी पत्नी का कोई रिश्ता नहीं था और वह झूठी अफवाहें फैलाने वालों से परेशान हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी बेटी की शादी अब किसी अन्य युवक से 9 मई को होगी.

दुबौलिया पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए थाने लाया था, जहां से उषा देवी को खोडारे पुलिस को सौंप दिया गया और रामस्वरूप को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. इस घटनाक्रम ने गांव में हलचल मचा दी है, लेकिन अब स्थिति सामान्य हो रही है और परिजन 9 मई को होने वाली बेटी की शादी की तैयारियों में जुट गए हैं.

Gondanewsuputtarpradesh
Comments (0)
Add Comment