वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यातायात पुलिस को उत्कृष्ट सेवा हेतु किया सम्मानित, लॉ कॉलेज के वाहन चालक की बचाई थी जान

मुरादाबाद:- आज दिनांक 16.07.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद द्वारा मुख्य आरक्षी राजपाल तथा आरक्षी सोनवीर सिंह यातायात पुलिस मुरादाबाद को उनके द्वारा सूझबूझ, त्वरित कार्यवाही, सेवा, सुरक्षा, सद्भावना और मानवीय संवेदना, से किये गये सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र व 5,000/-रु0 का नकद ईनाम देकर उत्कृष्ट सेवा हेतु सम्मानित किया।

दिनांक 15.07.2025 को रेलवे स्टेशन गेट नंबर-3 के समीप एक लॉ कॉलेज प्रचार वाहन (ओमनी वैन) चालक को वाहन चलाते समय सड़क पर अचानक हार्ट अटैक आ जाने के कारण अचानक वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई ।

वहाँ यातायात व्यवस्था ड्यूटी पर तैनात मुख्य आरक्षी राजपाल तथा आरक्षी सोनवीर सिंह द्वारा स्थिति को संभालते हुये चालक की हालत देखकर बिना समय गंवाए तत्परता से चालक को सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिसस्सिटेशन) दिया गया जिससे चालक की हालत स्थिर हुई तथा तत्काल एम्बूलेन्स बुलवा कर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने समय रहते प्राथमिक उपचार किया गया जिससे चालक की जान बची सकी ।

उपरोक्त पुलिस कर्मीयों द्वारा उपर्युक्त विषम परिस्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्यवाही।

MuradabadMuradabadpolicenewsupUPPoliceuttarpradesh
Comments (0)
Add Comment