प्रयागराज की शक्ति दुबे ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में किया टॉप

बलिया की बेटी ने एक बार फिर बागी बलिया को गौरवान्वित किया है. प्रयागराज की शक्ति दुबे ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में टॉप किया है और प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता के साथ बलिया जनपद को खुशियों से भर दिया है. उनकी इस सफलता पर उनके गांव बलिया के रामपुर में जश्न का माहौल है. इस बारे में बलिया के वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे ने कहा कि शक्ति मेरी बहन लगेगी. इंगेजमेंट में साढू भाई के साथ बहन शक्ति दुबे आई थीं. बताया शक्ति बिल्कुल साधारण तरीके से रहती थी.

हम बात कर रहे हैं बलिया की बेटी शक्ति दुबे की, जिनका केवल दो नंबर से पहली बार चयन नहीं हो पाया था इस कारण शक्ति दुबे बहुत मायूस थीं, लेकिन हार नही मानी नतीजन तीसरे प्रयास में प्रथम रैंक पाकर हर किसी चौंका दिया. शक्ति ने अपनी कड़ी मेहनत से न केवल इस मुकाम को हांसिल किया है बल्कि बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई है. जैसे ही यह खबर बलिया के लोगों तक पहुंची बलियावासी खुशी से झूम उठे. सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लग गया, लोग एक दूसरे को फोन पर न केवल सूचना दे रहे है बल्कि बधाईयां भी.

BaliyanewsprayagrajupUPSCExams2024uttarpradesh
Comments (0)
Add Comment