19/3/25 :- खबरें फटाफट:-
- भारत एक बार फिर अंतरिक्ष यात्रा में इतिहास रचने को तैयार है , भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अगले महीने Axiom Space मिशन Ax-4 के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की उड़ान भरेंगे।
- भारत की ओर से चिंता जताने के बाद श्रीलंका ने पाकिस्तान के साथ अपने नौसैनिक अभ्यास को रद्द कर दिया। दोनों देशों का यह साझा अभ्यास रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण श्रीलंका के त्रिंकोमाली पोर्ट के पास होना था। त्रिंकोमाली बंदरगाह शहर (पोर्ट सिटी) है, यहां भारत की मदद से एक एनर्जी सेंटर बनाया जा रहा है। ऐसे में पाकिस्तान की नेवी के इस बंदरगाह के पास अभ्यास से भारत को आपत्ति थी
- नेशनल हेराल्ड मामले में 2000 करोड़ की संपत्ति को 5 लाख की कंपनी में ट्रांसफर करने के मामले ने तूल पकड़ लिया आज भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ उत्तर प्रदेश में अधिकतर जिलों में प्रदर्शन किए।
- नक्सल प्रभावित जिलों के बारे में अमित शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में विभिन्न ऑपरेशन्स में कोबरा कमांडो और छत्तीसगढ़ पुलिस ने 22 कुख्यात नक्सलियों को आधुनिक हथियारों और विस्फोटक सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया है, सुकमा की बडेसेट्टी पंचायत में 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिससे यह पंचायत पूरी तरह नक्सलमुक्त हो गई है
- उत्तराखंड के चमोली जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चमोली जिले में बिरही-निजमुला मार्ग पर गाड़ी गांव के पास एक कार के 300 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार को शाम करीब 6.30 बजे हुई। सूचना मिलने पर चमोली थाने से पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।
- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुर्शिदाबाद हिंसा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। शुक्रवार को वह उनसे मिलने के लिए मालदा जिले के एक राहत शिविर में पहुंचे। राज्यपाल के मुताबिक, महिलाओं ने बताया कि उन्हें धमकाया गया और बदमाश उनके घरों में घुस आए। इतना ही नहीं, उनके साथ मारपीट की गई और अपशब्दों का भी इस्तेमाल हुआ। आनंद बोस ने कहा, ‘मैंने इस कैंप में रहने वाले परिवारों से मुलाकात की। उनकी समस्याओं को विस्तार से सुना और भावनाओं को समझने का प्रयास किया। उन्होंने मुझे बताया कि वे क्या चाहते हैं। निश्चित रूप से उसे लेकर कदम उठाए जाएंगे।’
- उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदल गया है। बाराबंकी, अयोध्या समेत तमाम जिलों में तेज बारिश और आंधी तूफान ने जमकर कहर बरपाया है। मौसम विभाग ने बताया है कि पहाड़ी राज्यों में आए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 18 से 20 अप्रैल यानी कि तीन दिनों तक यूपी में बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट जारी रहेगा। इसके अलावा, बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है। यूपी के अलावा भी कई राज्यों में इसी तरह का अलर्ट जारी हुआ है।
- सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘जाट’ से विवादित सीन हटा दिया गया है। दरअसल, फिल्म में चर्च का एक सीन दिखाया गया है, जिसे देखने के बाद ईसाई समुदाय की भावनाएं आहत हो गई हैं। उन्होंने इस सीन को आपत्तिजनक बताया है। इतना ही नहीं, ‘जाट’ के मेकर्स के खिलाफ FIR भी दर्ज करने की मांग की है। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म वो सीन हटा दिया है।
- शहजादा हुसैन बुरहानुद्दीन के नेतृत्व में दाऊदी बोहरा समुदाय के सदस्यों ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और नए वक्फ संशोधन विधेयक के लिए बधाई दी।
- उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक हिंदू लड़के की चाकुओं से गोदकर हत्या किए के बाद शुक्रवार को तनाव रहा। 17 वर्षीय कुणाल की हत्या के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। स्थानीय लोगों और पीड़ित के परिजनों ने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। कई लोगों ने अपने घरों पर घर के बिकाऊ होने और पलायन करने के पोस्टर लगा दिए। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। इस हत्याकांड को लेकर राष्ट्रीय राजधानी का सियासी माहौल भी गरमा गया।घटना के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ऐक्शन में नजर आईं। उन्होंने पुलिस आयुक्त से फोन पर बात की और आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार करने को कहा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि युवक के परिवार को न्याय मिलेगा। मैंने पुलिस आयुक्त से बात की है। पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है। मुझे उम्मीद है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि युवक के परिवार को न्याय मिले।