देखिये अब तक के कुछ प्रमुख समाचार

23/3/25:- मुख्य ख़बरें:-

  1. पाकिस्तान की सेना के द्वारा प्रायोजित आतंकियों द्वारा कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में 27 लोगों के मरने के बाद पूरा देश गुस्से और दुख में डूबा है, आज गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम पहुंचकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की उन्होंने ट्वीट कर कहा की जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है वो और जो इसके पीछे या उनके मददगार है कोई भी बचेगा नहीं, कश्मीर के क्षेत्रीय सभी राजनीतिक पार्टियों और सामाजिक संगठनों ने भी इस घटना की निंदा की पूरे देश में जगह-जगह पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किए जाने की खबरें आ रही है ।
  2. शाम 6:00 बजे राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद जिसे केबिनेट कमिटी सिक्योरिटी भी कहते हैं की बैठक हुई इसमें इस मुद्दे पर पाकिस्तान को खड़ा संदेश देने के लिए कई कार्य निर्णय लिए गए इन निर्णय के तहत:-

1)-भारत ने सिंधु नदी जल समझौते को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है, 1960 में किए गए इस समझौते के तहत भारत 3 नदियों के 32% जल को खुद उपयोग करता है और 68% जल पाकिस्तान को देता है जोकि अब प्रभावी तबतक नहीं होगा जबतक पाक आतंकवाद बंद नहीं करता ।

2)- SAARF वीजा के तहत पाकिस्तानियों को मिले सभी वीजा रद्द किए गए, 48 घंटे में सभी पाकी वापस जाए,
3)- दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास में सैन्य अधिकारियों और उसके स्टाफ तत्काल प्रभाव से भारत से बाहर जाए, दूतावास का कुल स्टाफ 55 से घटाकर 30 किया जाए 1 मई तक।

4)- बाघा अटारी बॉर्डर को तत्काल प्रभाव से बंद किया गया

5)- भारत ने पाकिस्तान में स्थित अपने डिफेंस, नेवल और वायुसेना के सलाहकारों को वापस बुलाया,

  1. बढ़ती व्यापार और नीति अनिश्चितताओं के बीच, आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था कम जोखिम वाली है और वैश्विक विकास मंदी, वित्तीय बाजारों में अस्थिरता और उपभोक्ता और निवेशकों के विश्वास में कमी के प्रभावों को झेलने की बेहतर स्थिति में है।
  2. पहलगाम हमले को लेकर भारत अभी और कड़े कदम उठाने जा रहा है इस मामले में सरकार ने कल सर्वदलीय बैठक बुलाई है,
  3. जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में प्रशासन ने एससी-एसटी श्रेणी के कर्मचारियों और प्रधानमंत्री पैकेज के तहत तैनात कर्मचारियों को एक सप्ताह तक घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करने का निर्देश दिया है। यह आदेश उस दर्दनाक आतंकी हमले के ठीक एक दिन बाद आया है, जिसमें अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में 28 पर्यटकों की जान चली गई
  4. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में डर का माहौल है। पाकिस्तानियों को भारत की ओर से कड़े ऐक्शन का भय सता रहा है। पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा है कि अगले दस दिनों में भारत बड़ा कदम उठा सकता है। वहीं, पाकिस्तानी सांसद शेरी रहमान का कहना है कि हमें यूएनएससी में जाना चाहिए और चीन जैसे देशों से समर्थन लेना चाहिए।
  5. मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में सात विकेट से हराया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए, इसके जवाब में मुंबई ने 26 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया।
  6. भारतीय स्टॉक मार्केट में आज तेजी रही निफ्टी 161 अंक बढ़कर 24329 पर बंद हुआ sensex 500 अंक बढ़कर 80116 पर बंद हुआ
  7. पहलगाम में हुए आतंकी हमले को अंजाम देने वाले द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के आतंकवादियों की शामत आ गई है। सेना ने कुलगाम में टीआरएफ के टॉप आतंकी को घेर लिया है। दक्षिणी कश्मीर जिले के तंगमर्ग इलाके में चल रहे इस एनकाउंटर में दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। टीआरएफ पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा आतंकी संगठन है। इसी टीआरएफ ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को भी अंजाम दिया है, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए।
newsNewsheadlinesShort-newsTop-news
Comments (0)
Add Comment