28/3/25:- प्रमुख समाचार:-
- PM मोदी ने रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम में कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदारों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी, भारत की ताकत हमारे 140 करोड़ लोगों का समर्थन है,
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। इस माहौल के बीच भी चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया है। चीन ने रविवार को अपने करीबी सहयोगी पाकिस्तान को उसकी संप्रभुता और सुरक्षा हितों की रक्षा करने में समर्थन देने का ऐलान किया है और पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद नई दिल्ली और इस्लामाबाद से संयम बरतने का आह्वान किया। चीन ने बड़ी बात कहते हुए कहा है कि मौजूदा हालात पर उसकी करीब से नजर है। चीनी विदेश मंत्री वांग की यह टिप्पणी 22 अप्रैल को पहलगाम के पास पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव की पृष्ठभूमि में आई है.
- भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लगातार देश विरोधी बयान देकर पाकिस्तान के पक्ष में X post करने वाली भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर @nehafolksinger के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में FIR दर्ज, उनके बैंक खातों की भी होगी जांच,
- पहलगाम अटैक पर विवादित पोस्ट पर 7 राज्यों से विवादित लोगों को गिरफ्तार किया गया, पकड़े गए लोगो में विधायक, पत्रकार, वकील और स्टूडेंट शामिल इन सब लोगो द्वारा देश विरोधी टिप्पणी की गई थी।
- प्रयागराज में शिक्षा निदेशालय के मुख्य भवन में आज सुबह आग लग गई। जिस पर जिस पर जल्द ही काबू पा लिया गया, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा सुरेन्द्र तिवारी ने बताया कि घटना के हर पहलू की विस्तार से जांच करने के लिए जांच समिति का गठन किया गया
- भारत में रह रहे मेडिकल वीजा सहित सभी वीजा धारक पाकिस्तानी नागरिकों के लिए देश छोड़ने की 48 घंटे की समय सीमा बढ़ाकर 29 अप्रैल 2025 कर दी गई है, अबतक 537 पाक नागरिक अटारी-वाघा संयुक्त चेकपोस्ट से पाकिस्तान लौटे, 1387 भारतीय नागरिक भी पाकिस्तान से वापिस आए।
- अलीगढ़ में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हुआ टायर से हमला, कई गाड़ियों लड़ी विवादित सांसद रामजीलाल बाल बाल बचे, हमले की जिम्मेदारी क्षत्रिय करणी सेना ने ली, बयान में कहा हमें दुख है कि वो बच गया प्रशासन पर लगाया संसद को बचाने का आरोप।
- पाकिस्तान के रेल मंत्री मोहम्मद हनीफ अब्बासी ने खुलेआम भारत को परमाणु हमले की धमकी देकर तनाव बढ़ा दिया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उन्होंने चेतावनी दी है कि 130 परमाणु हथियार को केवल भारत के लिए रखा गया है। उन्होंने कहा कि हमारी मिसाइलें चौकों में सजाने के लिए नहीं है। वो भारत के लिए रखे गए हैं…
- पाकिस्तान में तेज भगदड़ का माहौल है, पाक के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने अपने परिवार को लंदन भेज दिया है भारत विरोधी बयान देने वाला डरपोक बिलावल भुट्टो भी परिवार सहित कनाडा भाग गया है, 3 दिन में सेना के 546 अधिकारियों और लगभग 3000 सैनिकों ने इस्तीफा दिया है
- घाटी में आतंकियों पर कार्रवाई जारी है , अब तक 10 आतंकियों के घर धमाकों में उड़ाए गए