पुलिस कस्टडी से तस्कर फरार, दरोगा समेत दो पुलिसकर्मी निलंबित

राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में मार्फीन बरामदगी के बाद गिरफ्तार किया गया। एक तस्कर पुलिसकर्मियों को धक्का देकर फरार हो गया। इस मामले में एक दारोगा समेत दो पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने यहां बताया कि सुबेहा क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी असगर अली को पुलिस ने शनिवार देर रात रतौली अंडरपास के पास गिरफ्तार किया था। उसके पास से लगभग 25 लाख रुपये मूल्य की 252 ग्राम मार्फीन बरामद की गयी थी। पुलिस ने उसे थाने लाकर हवालात में बंद कर दिया था।

उन्होंने बताया कि रविवार की दोपहर अली ने लघुशंका का बहाना बनाकर खुद को लॉकअप से बाहर निकलवाया। इसी दौरान उसने होमगार्ड्स जवान विनोद पाठक को धक्का दिया और हथकड़ी समेत फरार हो गया। उसे पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।

Comments (0)
Add Comment