सपा प्रमुख अखिलेश यादव का योगी सरकार पर बड़ा आरोप कहा “भाजपा सच्चाई छिपाने और झूठ फैलाने में माहिर,लगभग हर थानों के थानाध्यक्ष सिंह समुदाय के

20/3/25 प्रयागराज :- समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को प्रयागराज में योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर सरकार पर भ्रम फैलाने और सच्चाई छिपाने का आरोप लगाया।

सिविल लाइंस स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा सच्चाई छिपाने और झूठ फैलाने में माहिर है। महाकुंभ के आयोजन में भी यही देखने को मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया था कि 100 करोड़ लोगों की व्यवस्था की गई है, लेकिन यह दावा पूरी तरह से हवा हवाई साबित हुआ। यह महाकुंभ उनकी बदइंतज़ामी के लिए अगले 144 सालों तक याद रखा जाएगा।

प्रोपेगेंडा पर चल रही पूरी भाजपा सरकार

सपा प्रमुख ने कहा कि पहले किसी सरकार में एक मंत्री प्रोपेगेंडा करता था, लेकिन अब पूरी भाजपा सरकार ही प्रोपेगेंडा पर चल रही है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “यह सरकार ‘तीस मार खां’ बन गई है, हर आंकड़े में 30 जरूर आता है।

अखिलेश यादव प्रयागराज दौरे पर सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के पारिवारिक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाकुंभ को बढ़ा-चढ़ाकर प्रचारित किया गया, जबकि श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं बेहद कमजोर रहीं।

उन्होंने बताया कि सपा सरकार ने 2013 का महाकुंभ सफलतापूर्वक आयोजित किया था और उसी अनुभव के आधार पर सोशल मीडिया के ज़रिए सुझाव भी दिए गए थे, लेकिन भाजपा सरकार ने सभी सुझावों को आलोचना समझकर खारिज कर दिया। भाजपा के अंदर इतना अहंकार है कि वह किसी अच्छी सलाह को भी बुरा मानती है। महाकुंभ के आंकड़े पूरी तरह से मनगढ़ंत और भ्रमित करने वाले हैं। इन पर अध्ययन की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि सच्चाई सामने आकर ही रहेगी और जनता हर झूठ का जवाब देगी।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आगरा जाकर आरोप लगाया था कि आगरा और मैनपुरी में आधे से अधिक थानों पर ठाकुर जाति के थानेदार हैं. अब आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने इस बारे में जानकारी दी है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष के आरोप बेबुनियाद हैं.

सपा प्रमुख ने आगरा में कहा था

सपा प्रमुख ने आगरा में पत्रकारों से कहा था की, “आगरा में, पुलिस थानों में कुल 48 एसएचओ तैनात हैं जिनमें पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) 15 हैं बाकी सब ठाकुर समुदाय के लोग हैं. वहीं, मैनपुरी में कुल 15 थानाध्यक्षों में पीडीए तीन और 10 ठाकुर समुदाय के लोग हैं . इसी तरह, चित्रकूट में कुल 10 थानेदारों में पीडीए के दो और ठाकुर समुदाय के पांच लोग हैं. महोबा में 11 थानाध्यक्षों में, पीडीए के तीन और छह ठाकुर समुदाय के लोग हैं.

bjpbjpupnewspoliticsprayagrajsamajwadipartyuputtarpradesh
Comments (0)
Add Comment