सपा सांसद आदित्य यादव ने पहलगाम घटना को लेकर भाजपा को घेरा कहा “सरकार जनता को बताए कि इतनी बड़ी चूक कैसे हुई”

27/3/25 यूपी :- इटावा जिले में नगर पंचायत के उपचुनाव को लेकर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे सांसद आदित्य यादव मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने सरकार से पहलगाम आतंकी घटना को लेकर ठोस रणनीति के साथ जवाब देने की बात कही। वहीं ये भी कहा कि घटना में शामिल हर आतंकी का चेहरा बेनकाब होगा।

जनता को बताएं चूक कहां हुई

इकदिल क्षेत्र में रविवार को पहुंचे बदायूं सांसद आदित्य यादव ने पहलगाम घटना को लेकर कहा कि सरकार के एक बड़े मंत्री ने अपनी गलती को स्वीकार किया लेकिन उनके इस बयान को सामने नहीं आने दिया गया। ऐसे वक्त में राजनीति करने का काम नहीं किया जाए।

उन्होने कहा “जब अलग-अलग प्रदेश के मुख्यमंत्री परिवार के लोगों से जब मिलने पहुंचे तो परिवार के लोगों का एक ही सवाल था कि इतनी बड़ी चूक कहां पर हुई लेकिन इस चूक का अभी तक परिवार वालों को जवाब नहीं मिला है। मैं सरकार से अपील करता हूं कि वह जनता को बताएं कि कहां पर इतनी बड़ी चूक हुई है।

शहीदों का सम्मान दिलाएगा संविधान

कहा कि सरकार ने सिंधु नदी का पानी रोके जाने का फैसला लिया है लेकिन सरकार को ये सोचना होगा कि उसका पानी चीन के बॉर्डर से होकर आता है। क्या हम उसको रोकेंगे। कोई एक स्विच तो होगा नहीं जिसको दबा कर पानी रुक जाएगा ऐसा तो है नहीं, उसके लिए रणनीति चाहिए। अगर पाकिस्तान को भारत सरकार जवाब देना चाहती है तो संगठित ढंग से रास्ता बनाया जाए। जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है वो सब पकड़े जायेंगे। घटना में शहीद हुए लोगों को सम्मान दिलाने का काम देश का संविधान करेगा।

bjp4inditawanewspoliticssamajwadipartyuputtarpradesh
Comments (0)
Add Comment