15/11/25 बहराइच:- दिल्ली धमाके के बाद भारतीय सीमाओं पर बढ़ी चौकसी में सीमा सुरक्षा बल को उत्तरप्रदेश के नेपाल सीमा के रास्ते चोरी-छिपे भारत में घुसने की कोशिश कर रहे ब्रिटिश मूल के पाकिस्तानी नागरिक को रूपईडीहा चेकपोस्ट पर एसएसबी और पुलिस की टीम ने दबोच लिया. संदिग्ध परिस्थितियों में बॉर्डर क्रॉस करने की कोशिश कर रहे लोगों से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिलने की संभावना जताई जा रही है।
भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी के बावजूद अवैध गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रूपईडीहा बॉर्डर पर एक बार फिर बिना वीजा और पासपोर्ट के 2 विदेशी नागरिक पकड़े गए हैं. संयुक्त टीम ने नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक ब्रिटिश महिला और ब्रिटिश पुरुष शामिल है।
गिरफ्तार संदिग्धों की पहचान सुषमा शकील ओलिविया और डॉक्टर हसन उस्मान सलीम के रूप में हुई है. सुषमा मूल रूप से ओडिशा की बताई जा रही हैं, जिनके पास ब्रिटिश पासपोर्ट और ओसीआई कार्ड मिला है. उसका पता 25 हीर्चकॉम्ब ड्राइव, ग्लॉस्टर (यूके) दर्ज है. वहीं डॉक्टर हसन अमान सलीम पाकिस्तानी मूल का है और उसका पता 1ए डलमॉर्टन रोड, मैनचेस्टर (यूके) बताया जा रहा है।
संदिग्ध तरीके से पार कर रहे थे सीमा
42वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावल ने फोन पर बताया कि दोनों शनिवार सुबह करीब 10 बजे नेपाल सीमा से संदिग्ध तरीके से भारत में प्रवेश कर रहे थे. इसी दौरान एसएसबी की 42वीं वाहिनी के जवानों ने रूपईडीहा बॉर्डर पर उन्हें रोककर पूछताछ की. संदिग्ध गतिविधि दिखने पर रूपईडीहा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को चेकपोस्ट पर ही हिरासत में ले लिया।