29/10/25 UP:- अमेठी इंस्पेक्टर द्वारा दलित युवक कमल कुमार की जबरन पिटाई और जातिसूचक शब्दो के प्रयोग का आरोप लगा है.
पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र का है, जहाँ कस्बे के रायपुर फुलवारी के रहने वाले कमल कुमार पासी ने सेपियन स्कूल के पास जमीन का बैनामा लेकर उस पर बाउंड्रीवाल किया था. दो दिन पहले अज्ञाक्त लोगों द्वारा बाउंड्रीवाल को गिरा दिया गया, जिसके बाद कमल कुमार मंगलवार की सुबह बाउंड्रीवाल को बनवा रहा था.
तभी अमेठी कोतवाल रवि सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और उसकी पिटाई करते हुए जमकर गालियां दी और थाने ले जाकर एक घण्टे बाद धमकी देते हुए छोड़ दिया।
दलित युवक हार्ड का मरीज है और तीन महीने पहले उसका ऑपरेशन भी हुआ था. आज अमेठी दौरे पर आई महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला कार्यालय पहुँची, जहाँ दलित युवक ने शिकायती पत्र देते हुए इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की.
दलित युवक कमल कुमार ने बताया कि वह अपनी गिरी हुई बाउंड्री को ठीक करवा रहा था, उसके द्वारा थाने में शिकायत भी की गई थी लेकिन पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई की बजाय उल्टा उसकी पिटाई कर दी और उसे जमकर गालियां दी।
युवक ने अमेठी दौरे पर आई महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा से शिकायत की है, जिसके बाद महिला आयोग की सदस्य ने कार्यवाही करवाने का आस्वासन दिया है।
महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने तत्काल इंस्पेक्टर रवि सिंह को फोन कर मामले में कार्यवाही करने का निर्देश दिया है. पिटाई को लेकर उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की है।