एसटीएफ प्रयागराज और कोखराज पुलिस ने दो तस्करों को धर दबोचा,एक फरार

30/3/25 कौशाम्बी – थाना कोखराज क्षेत्र में रविवार दोपहर एसटीएफ प्रयागराज और कोखराज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 1 कुंतल 2 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जबकि उनका एक साथी फरार हो गया। जब्त गांजे की कीमत बाजार में लगभग 10 लाख रुपये आंकी जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

प्रयागराज एसटीएफ के उपनिरीक्षक रणेन्द्र कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि एक डीसीएम गाड़ी में अवैध गांजा ले जाया जा रहा है। उन्होंने तुरंत अपनी टीम के साथ उस वाहन का पीछा करते हुए कोखराज पुलिस को अलर्ट किया। जैसे ही संदिग्ध डीसीएम थाना कोखराज के रसूलपुर तिराहा हाईवे पर पहुंची, और पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

काजू के डिब्बों में छिपाकर रखा था गांजा

डीसीएम की तलाशी लेने पर पुलिस को काजू के डिब्बों के बंडलों में छिपाकर रखा गया 1 कुंतल 2 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने वाहन में मौजूद दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान सोएल पुत्र लाल मुहम्मद (निवासी ग्राम रम्पुरा, पोस्ट व आधार भोगांव, जनपद मैनपुरी) और अजीत कुमार सिंह पुत्र फिनारदा सिंह (निवासी लुडरु गाजा पट्टी, मोहना, उड़ीसा) के रूप में हुई। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर कौशाम्बी के हाईवे किनारे स्थित ढाबों पर बेचने की फिराक में थे।

एक तस्कर फरार, तलाश जारी

गिरफ्तार आरोपियों का एक अन्य साथी राजन सिंह पुत्र दर्शन सिंह (निवासी कटरा, बांगरमऊ, जिला उन्नाव) मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

पुलिस ने दोनों गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। वहीं, फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

प्रयागराज और कोखराज पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया, जिससे जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर एक बड़ी चोट मानी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

crimekaushambinewsSTFPrayagrajupUPPoliceuttarpradesh
Comments (0)
Add Comment