स्कूल में प्रताड़ना से परेशान छात्राओं ने शिक्षिकाओं के ख़िलाफ़ फूंका बिगुल, पुलिस से की कार्यवाही की माँग

1/12/25 UP:- अमेठी जिले के बाजार शुक्ल के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने विद्यालय में कार्यरत दो शिक्षिकाओं पर गंभीर उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौंपा है।

कक्षा 2 और कक्षा 6 की छात्राएं आंशी शुक्ला, रोशनी साहू, शिवानी चौरसिया, नंदनी सरोज, दिव्यांशी और आर्या ने आरोप लगाया है कि विद्यालय में तैनात शिक्षिका आर्यना वोध और रंजना देवी उन्हें व अन्य बच्चियों को लगातार प्रताड़ित करती हैं।

छात्राओं का आरोप है कि दोनों शिक्षिकाएं सहपाठी छात्राओं को उकसाकर उनसे गाली-गलौज और मारपीट करवाती हैं, जिससे वे शांति से पढ़-लिख नहीं पा रहीं। प्रार्थना पत्र में छात्राओं ने यह भी कहा कि शिक्षिकाओं का विद्यालय की प्रिंसिपल से मनमुटाव चल रहा है, और इसका असर वे बच्चों पर निकाल रही हैं।

छात्राओं के अनुसार, हाल ही में हुई जांच में उन्होंने सही जानकारी दी थी, जिसके कारण शिक्षिकाएँ उनसे बदले की भावना रखती हैं।

पीड़ित छात्राओं ने थानाध्यक्ष से मामले की जांच कराने और उन्हें शिक्षिकाओं के उत्पीड़न से राहत दिलाने की मांग की है।

मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

amethiAmethipolicecrimenewsupupbasiceducationuttarpradesh
Comments (0)
Add Comment